How Do I Get Clients: Clients जो आपके काम का Value करे। 

How Do I Get Clients: Clients जो आपके काम का Value करे।

अगर आपने नया-नया बिजनेस स्टार्ट किया है चाहे आप क्लीनिंग सर्विस वाले हो,, डॉक्टर हो, डिजिटल मार्केटर हो, या वकील हो या आपका अपना कोई लोकल बिजनेस है जैसे की किराना शॉप, स्वीट शॉप या और भी कुछ! आपके दिमाग में हमेशा यही चलता है की How Do I Get Clients यह शब्द जितना सिंपल है उतना ही Powerful है क्योंकि यह बहुत सारे बिजनेसमैन को रात में सोने नहीं देता है अगर आपका प्रश्न भी Same है How Do I Get Clients तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है
आज के हम इस ब्लॉक How Do I Get Clients पर न सिर्फ बातें करेंगे बल्कि एक प्रैक्टिकल RoadMap बनाएंगे जिसको आप फॉलो करके आप अपने Desired क्लाइंट तक पहुंच सके. इसको GPS की तरह समझे ऐसे समझे जैसे आप गाड़ी को ड्राइव कर रहे हैं और गूगल जीपीएस आपके सामने बस आपको रास्ता बना बता रहा हो यह ब्लॉक Same वैसे ही काम करेगा एक गूगल जीपीएस की तरह आपको एक क्लियर रास्ता देता जाएगा आपको बस उसे रास्ते को फॉलो करना है. आपका कस्टमर किसी भी रेगिस्तान में छुपा हो यह उसे ढूंढ कर आपके पास लेकर आएगा क्योंकि आपके पास Same गूगल जीपीएस होगा इस ब्लॉक को पढ़ने के बाद . गूगल इसे यूजर इंटेंट कहता है लेकिन मैं इसे धंधे की समझ कहता हूं, चलिए शुरू करते हैं .

ये Main Problems हैं जिससे आपको clients नहीं मिलते ! 

अपनी स्ट्रेटजी पर चलने से पहले जरा एक मिनट के लिए सोचिए गलती कहां हो रही है क्लाइंट क्यों नहीं मिल रहा है? आखिर क्लाइंट गए कहां? क्या मार्केट क्लाइंट से खाली हो गया है? बिल्कुल नहीं क्लाइंट ना मिलने के तीन कारण हो सकते हैं :

  1. या तो आप इनविजिबल होंगे
  2. या तो क्लाइंट आप पर ट्रस्ट नहीं करता होगा
  3. या आप गलत जगह पर ढूंढ रहे होंगे

चलिए इनको One By One करके समझते हैं.

1. आप इनविजिबल हैं

चलिए इसको सिंपल भाषा में समझते हैं आपका काम लाखों में एक हो सकता है लेकिन अगर लोगों को आपके काम के बारे में पता ही नहीं है तो वह आपको कैसे हायर या आपके Product या Service को ढूढ़ पाएंगे मतलब सबसे पहले आपको दिखाना जरूरी है जब आप दिखेंगे तब लोग आपको हायर कर पाएंगे.

2. Client आप पर ट्रस्ट नहीं करता

लोग उसी से काम करवाना पसंद करते हैं जिन पर उनका ट्रस्ट होता है या भरोसा होता है, अगरआप इस फेज में हैं तो मतलब साफ है आपने कुछ गलतियां जरूर की हैं उसे सुधारने का वक्त आ गया है अगर आपकी Online presence, Portfolio, या बात करने का तरीका ट्रस्ट नहीं बन पा रहा है तो क्लाइंट कैसे आपके पास आएगा गूगल इसे E-E-A-T (Experience, Expertise, Authoritativeness, and Trustworthiness) कहता है।

आप गलत जगह पर ढूंढ रहे हैं

Imagine This आप वर्ल्ड क्लास इटालियन पिज़्ज़ा बना रहे हैं लेकिन आप उसे एक ऐसी जगह पर बेच रहे हैं जहां पर लोगों को बिरयानी खाना पसंद है यह तो ऐसी बात हो गई की शेर को आप सब्जी खिलाने की कोशिश कर रहे हैं तो मेरे कहने का मतलब यह है कि आप अपने टारगेट ऑडियंस को चेंज करिए आप सही ऑडियंस के पास जाइए सिंपल।
इनमें से एक भी पॉइंट आपको यह Fill करा रहा है कि “अरे यह मैं हूं ‘तो चिंता मत कीजिए सॉल्यूशन आगे है.

7 Action-Packed Strategies: From ‘How To Get Clients’ to ‘I have Clients’

यह कोई जादुई चिराग नहीं है यह टेस्टेड मेथड है बस आपको अप्लाई करना है स्टेप बाय स्टेप, इसे पढ़ लीजिए, समझ लीजिए और अपने बिजनेस के हिसाब से अप्लाई करिए बस.

1. Value Magnet बनाओ: The Art of Inbound Marketing

Inbound Marketing क्या होता है? चलिए समझते हैं Imagine करिए आप क्लाइंट के पीछे नहीं क्लाइंट खुद आपके पास चलकर आ रहा है. कैसा लगेगा ?Amazing Right? इसे ही इनबाउंड मार्केटिंग कहते हैं. इस तकनीक से आप एक “Value Magnet” बन जाते हैं.

कैसे करें? Simple 3C फार्मूला फॉलो करिए

  1. Content: अपनी इंडस्ट्री से related valuable content Create कीजिए , अगर आप “How do I Get Clients” जैसे सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो इसका मतलब है आपको अपने इंडस्ट्री का नॉलेज है. इस नॉलेज का उपयोग कई तरीके से कर सकते हैं जैसे:


Blogging: आप अपने Website पर ब्लॉग लिखे और उस पर वैल्युएबल कंटेंट डालना स्टार्ट करें फिर यह ब्लॉग गूगल पर रैंक होगा और धीरे-धीरे आपके Potential Clients आपके पास खुद चल कर आ जाएंगे. Content Keyword Research करने के लिए Google Keyword Planner का use कर सकते हैं जो की फ्री है और बहुत ही पावरफुल भी है.

YouTube: Videos Trust बनाने का सबसे आसान और पावरफुल तरीका होता है आप इसमें स्क्रीन शेयर करके कुछ दिखा सकते हैं Case Study पर Discuss कर सकते हैं या किसी टॉपिक पर Content बना सकते हैं

Social Media: Facebook और Instagram पर सिर्फ रेंडम पोस्ट मत डालिए. लोगों को फ्री में वैल्यू दीजिए. छोटे-छोटे Tips, Tricks शेयर कीजिए. Linkdin इसका किंग है आप उसका Use कर सकते हैं.

2. Consistency: सबसे पहले आप एक कंटेंट कैलेंडर बनाया फिर आप हफ्ते में एक ब्लॉक पोस्ट, एक वीडियो यूट्यूब पर और दो-तीन इंस्टाग्राम – फेसबुक पोस्ट डाल सकते हैं . लेकिन ध्यान दीजिए आपको वही कंटेंट कैलेंडर फॉलो करना है जिसको आप फॉलो कर सकते हैं Consistently.

3. Community: लोगों के सवालों का जवाब दीजिए फेसबुक ग्रुप बनाइए Quora, Reddit पर एक्टिव रहिए आप लोगों के सवालों के जवाब को देना शुरू कीजिए धीरे-धीरे आपको लोग एक एक्सपर्ट की तरह लेने लगेंगे और इससे आपको क्लाइंट मिलने के Chances 10x बढ़ जाएगा.

2.Digital जंगल में शिकार: Master Social Media Outreach

Social Media पर अगर आप टाइम पास कर रहे हैं तो अभी बंद कर दीजिए क्योंकि यह आपके लिए GoldMine यानी सोने की खदान बन सकती है लेकिन यहां पर भी आपको स्ट्रेटजी चाहिए होगी चलिए जानते हैं

Linkdin को अपना GoldMine (सोने की खदान) बनाइये

Profile Optimization: अपनी Linkdin Profile को अपना सेल्स पेज बनाइये ना कि इसे Resume की तरह पेश करिए. आप अपने लाइनिंग प्रोफाइल पर साफ-साफ लिखिए कि आप क्या करते हैं और किसके लिए काम करते हैं जैसे “I Help Small Business Owners To Grow Their Business Online” यह मेरी इंडस्ट्री का मेरा काम है आपका जो काम है आप उसे लिखिए

Connect & Engage: Linkdin पर कनेक्ट भेजने के अलावा आप उन लोगों के साथ Connection बनाइये जो आपकी पोटेंशियल क्लाइंट बन सकते हैं आप उनके पोस्ट पर कमेंट कीजिए उनकी हेल्प कीजिए और उनके साथ Conversation स्टार्ट कीजिए.

Content is King: यहाँ भी Value Magnet वाला Rule Apply कीजिए अपनी Journey, Learning और Client के Success Story Share कीजिए

Instagram & Facebook का सही Use:

अगर आप B2C (Business to Consumer) Category में है तो Instagram आपका PlayGround है समझिए बस आपको Reel बनानी है और स्टोरी में Behind The Scene दिखाना है. आपका काम हो गया और Facebook Group Join करिए वहां Rules Follow करते हुए लोगों की सहायता कीजिए जब सही मौका मिले अपना Service ऑफर कर दीजिए बस आपका काम खत्म.

3. पुरानी बोतल, नई शराब: The Power of Networking

लोग सोचते हैं कि नेटवर्किंग मतलब फैंसी इवेंट्स में जाकर Visiting Cards बाँटना होता है। नहीं! नेटवर्किंग का असली मतलब है Relation Build करना।

Online Networking:
अपने फील्ड के दूसरे Freelancers या Agency Owners से जुड़िए। उनसे काम माँगने की बजाय, उनसे सीखिए। अक्सर जब उनके पास ज़्यादा काम आ जाता है, तो वे उसे अपने भरोसेमंद नेटवर्क में ही बाँटते हैं।

Virtual Events और वेबिनार्स में हिस्सा लें। वहाँ के Chat Section में Active रहे।

Offline Networking:

    अपनी City में होने वाले बिज़नेस Meetups में ज़रूर जाइए।

    अपने दोस्तों और परिवार को साफ़-साफ़ बताओ कि आप क्या करते हो। आपको शायद अंदाज़ा न हो, लेकिन हो सकता है आपके चाचा जी का कोई दोस्त ऐसी कंपनी का CEO हो जिसे आपकी Sercice की ज़रूरत हो।

    ये “How Do I Get Clients?” का सबसे Underrated जवाब है।

    4. Cold Outreach Jo Cold ना लगे: The Art Of A Warm Pitch

    Cold Emailing या Messaging का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं — और इसकी सबसे बड़ी वजह है कि 99% लोग इसे गलत तरीके से करते हैं।

    Introducing: The 3P Outreach Method

    Personalized: “Dear Sir/Madam” वाला पुराना Templete अभी के अभी Delete कर दीजिए।
    थोड़ा रिसर्च करिये। सामने वाले का नाम लेकर बात करिये। उनकी वेबसाइट, हाल की LinkedIn पोस्ट, या किसी प्रोजेक्ट के बारे में कुछ ज़रूर Mention करिये।
    Example:
    “Hey [Name], मैंने आपकी हाल की पोस्ट [Topic] पर देखी और जो बात आपने [Specific Point ] कही, वो वाकई में बहुत Interesting थी!”
    इससे सामने वाले को लगता है कि आपने वाकई में समय लिया उन्हें समझने के लिए।

    Problem-focused: ये मत बताइये कि आप कितने कमाल के हो — बताओ कि आप उनकी कौन-सी समस्या हल कर सकते हो।
    उदाहरण:
    “noticed your website’s loading speed is a bit slow. Did you know this could be costing you customers? I have a few quick ideas to fix this.
    Persistent (but not annoying): एक ही मेल के बाद हार मत मानिये।
    3–4 दिन बाद एक हल्का-सा फॉलो-अप भेजिए।
    हो सकता है वो उस वक़्त बिज़ी हों और मेल छूट गया हो।

    5. एक और एक ग्यारह: Partner with Other Businesses:

    ऐसे बिज़नेस ढूंढो जो आपकी जैसी ऑडियंस को सर्व करते हैं, लेकिन आपसे compete नहीं करते।

    उदाहरण:
    अगर आप एक website developer हो, तो आप इन लोगों से पार्टनरशिप कर सकते हो:

    • Digital marketing agencies
    • Content writers
    • Graphic designers

    जब इनके क्लाइंट को वेबसाइट की ज़रूरत पड़ेगी, तो वो आपको रेफ़र करेंगे।
    और जब आपके क्लाइंट को मार्केटिंग या कंटेंट की ज़रूरत होगी, तो आप उन्हें रेफ़र कर सकते हो।
    ये होता है Win-Win!


    How to do it?

    Zoom call या Quick chat की पेशकश करो:
    ताकि दोनों एक-दूसरे को बेहतर समझ सकें।

    Cold Email या LinkedIn पर Connect करो:
    उन्हें एक छोटा, साफ़-सुथरा मैसेज भेजो।

    सीधा और Friendly Proposal दो:
    कोई भारी-भरकम बात नहीं, बस इतना कहो:
    “Hey [Name], I see we work with similar kinds of clients but offer different services. I was wondering if you’d be open to a simple partnership — let’s help each other grow!”


    Leave a Reply